पंजाब उपचुनावः पाबंदी के बावजूद मोबाइल फोन लेकर पोलिंग बूथ अंदर पहुंचे लोग

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 02:07 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा, हरजोत): पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए वोटिंग का काम सुबह 7 बजे से जारी है। एक तरफ़ जहां चुनाव आयोग फगवाड़ा में छुट्टी को लागू करने में नाकामयाब रहा, वहीं एक और बड़ी ख़बर सामने आई है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि वोटिंग दौरान लोग पाबंदी के बावजूद अपने मोबाइल फ़ोन पोलिंग बूथ के अंदर लेकर जा रहे हैं और अंदर से ई.वी.एम. मशीनों की वीडियो ग्राफी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वोटिंग दौरान मोबाइल फ़ोन अंदर लेकर जाने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगाई गई है लेकिन फिर भी फगवाड़ा में लोग पोलिंग बूथ पर धड़ल्ले से मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते नज़र आ रहे हैं, जोकि  एक हैरान करती घटना है। बता दें कि इससे पहले ऐसा ही मामला होशियारपुर में पिछले लोकसभा चुनाव दौरान देखने को मिला था। फ़िलहाल चुनाव आयोग की तरफ से इसके प्रति कोई प्रतिक्रिया ज़ाहिर नहीं की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News