साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ केस चलाने को मंजूरी, पढ़ें पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 02:57 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक के दौरान कई बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि कैबिनेट बैठक के दौरान कई पंजाब के हक में फैसले लिए गए।
बैठक में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर भ्रष्टाचार का केस चलाने की मंज़ूरी दे दी गई है। कैबिनेट ने राज्यपाल को मुकदमा चलाने की सिफ़ारिश भेज दी है, जिसके बाद उनके खिलाफ केस चलाया जाएगा। मंत्री चीमा ने बताया कि जीएसटी-2 से संबंधित एक निर्णय भी लिया गया है और इस फैसले को विधानसभा में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने एक और अहम फैसला लेते हुए एनआईए (NIA) के तहत विभिन्न अदालतों में चल रहे मामलों के निपटारे के लिए मोहाली में एक विशेष अदालत स्थापित करने का निर्णय लिया है।
इस अदालत में एक अतिरिक्त सेशन जज नियुक्त किया जाएगा और एनआईए पंजाब से जुड़े केस मोहाली अदालत में चलेंगे। हरपाल चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार एक और ओटीएस (OTS) योजना भी लेकर आई है, जो प्री-जीएसटी बकाए से संबंधित होगी।