पंजाब के दुकानदारों के लिए सख्ती, हो गया बड़ा ऐलान, पढ़ें...
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:32 PM (IST)

खरड़: पंजाब में त्योहारों से पहले दुकानदारों के लिए जरूरी खबर है। दअसल, खरड़ क्षेत्र में अब नकली मिठाइयां, खोया, दूध, पनीर बेचने वालों की खैर नहीं, क्योंकि खरड़ डेवलपमेंट चेक ग्रुप ने ऐलान किया है कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 15 सितंबर से शहर में छापामारी अभियान शुरू किया जाएगा।
इस संबंध में बातचीत करते हुए खरड़ डेवलपमेंट चेक ग्रुप के चेयरमैन रूपिंदर सिंह ब्राड़ ने कहा कि भले ही यह स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी बनती है कि वह त्योहारों के दिनों में नकली मिठाइयां बनाने वाले दुकानदारों की जांच करे, लेकिन विभाग सिर्फ दफ्तरों तक ही सीमित होकर रह गया है और फील्ड में काम नहीं करता। इसी वजह से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। अब खरड़ डेवलपमेंट चेक ग्रुप ने यह जिम्मेदारी उठाई है।
इस अभियान में हल्का श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मलविंदर सिंह कंग द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। ब्राड़ ने कहा कि त्योहारों के दिनों में दुकानदार दो महीने पहले ही मिठाइयां बनाकर कोल्ड स्टोरों में रख देते हैं। लोगों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर यशपाल बांसल (प्रधान), प्रभावजोत सिंह खालसा (सीनियर मीत प्रधान), हरमनप्रीत सिंह (जनरल सचिव), अमरीक सिंह सैनी (अबरामां मीत प्रधान), मास्टर जगजीत सिंह (खजांची), जसवंत सिंह सैनी (सलाहकार), कुलजीत सिंह (सलाहकार), दीपइंदर सिंह भोला, श्याम लाल शर्मा और नारायण शर्मा भी मौजूद थे।