पंजाब कैबिनेट की बैठक कल, मान सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 11:14 AM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब सरकार की अहम कैबिनेट मीटिंग कल, 28 अक्टूबर (मंगलवार) को होने जा रही है। यह बैठक मुख्यमंत्री भगवंत मान की चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर आयोजित की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और इसकी अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी समागम से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, बैठक में राज्य से संबंधित कई अन्य अहम प्रस्तावों और नीतिगत निर्णयों पर भी मुहर लगने की संभावना है।

