कल होगी पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक, 31 मई के बाद की रणनीतियों के बारे में हो सकती है चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 12:25 PM (IST)

पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेत्तृव के अधीन कल पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक की जाएगी। कोरोना महामारी के दौरान ऐसा पहली बार होगा जब वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की जगह सीधे तौर मंत्री बैठक करेंगे। इस बैठक में 31 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद की रणनीतियों के बारे में फैसला किया जा सकता है। इसी के साथ-साथ मुख्य सचिव कर्ण अवतार सिंह के बारे में भी चर्चा की संभावना है। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 मई से कर्फ्यू को खत्म करने का ऐलान किया था। हालांकि लॉकडाउन को 31 मई तक जारी किया जाएगा।

कैप्टेन ने कोवा ऐप डाउनलोड करने की अपील की  
कोरोना वायरस के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर लोगों से कोवा ऐप डाउनलोड करने की अपील की है। इस के जरिए इ-पास भी लिए जा सकते है। कैप्टन ने कहा कि ये पंजाब सरकार की तरफ से बनाई गयी है जिसमें कोरोना को लेकर चल रहे सभी हालातों की जानकारी दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News