दिल्ली चुनावों में हार के बाद आज पंजाबियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला!
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:00 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_57_315609594bgt.jpg)
चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 4 महीने के बाद आज 13 फरवरी को होने जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में हार के बाद, पंजाब में आम आदमी पार्टी में हलचल तेज हो गई है। इस संबंध में आज की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि बैठक के दौरान खून के रिश्तों में जायदाद के तबादले के 2.5 फीसदी स्टांप ड्यूटी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। सरकार ने यह प्रस्ताव राज्य की वित्तिय हालत को ध्यान में रखते हुए लाया है।अगर ऐसा होता है तो यह पंजाबवासियों के लिए बड़ी खबर होगी।
पहले 10 फरवरी को होनी थी बैठक
पहले कैबिनेट 10 फरवरी को रखी गई थी पर फिर इसे 13 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद आज यह मीटिंग होने जा रही है।