Punjab : कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने इन गांवों के लिए जारी किए आदेश

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 03:51 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब(बाली): पंजाब के शिक्षा तथा सूचना व लोक सम्पर्क विभाग के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे पंजाब के इलाकों में बरसात के मौसम दौरान बाढ़ के कारण भारी नुकसान हो जाता है। इसका स्थायी हल नदियों को चैनलाइज करके ही हो सकता है, इसलिए केंद्र सरकार को चैनलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

हिमाचल प्रदेश से सटे पंजाब के नीम पहाड़ी इलाके में हुई भारी वर्षा के कारण सरसा नदी और खड्डों में अधिक मात्रा में पानी आने से गांव आसपुर, अवानकोट, रणजीतपुरा, आलोवाल और खरोटा के किसानों के खेतों में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि वे पिछले कई हफ्तों से नंगल/श्री आनंदपुर साहिब उपमंडल के दर्जनों गांवों का दौरा कर चुके हैं।

100 से अधिक गांवों का नुकसान हुआ है। इस भारी बरसात ने इन गांवों के किसानों की फसलें और जमीनें बहुत नुकसान पहुंचाया है। पंजाब सी.एम. भगवंत सिंह मान ने 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इन गांवों की भी विशेष गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं जो जल्द ही पूरी की जाएगी।

बैंस ने मौके पर पहुंचकर गांव आसपुर के निवासियों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया। प्रशासन को तुरंत राहत कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि उनकी टीमें, वालंटियर, पंच, सरपंच और नौजवान लगातार प्रभावित लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और जल्द ही राहत पहुंचाई जाएगी।

इस मौके पर जुझार सिंह मुल्तानी (मैंबर सैणी वैल्फेयर बोर्ड पंजाब), सतनाम सिंह आसपुर, निर्मल सिंह, गुरबख्श सिंह, दयाल सिंह, हरि सिंह, हरजिंदर सिंह नंबरदार, गुरमीत सिंह, पवन कुमार, हरविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News