पंजाब की नहरें सूखीं, पाकिस्तान को रिलीज किया जा रहा पानी: खैहरा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 10:52 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने आरोप लगाया कि जब भीषण गर्मी के चलते राज्य की अधिकतर नहरें या तो सूख चुकी हैं और या फिर इनमें इनकी क्षमता से कम पानी रह गया है, तब भी सरकार प्रतिदिन 15 से 20 हजार क्यूसिक पानी पाकिस्तान को रिलीज कर रही है। 

सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए खैहरा ने आरोप लगाया कि जून के महीने में जब भाखड़ा बांध के जल स्तर में क्षमता से अधिक की बढ़ौतरी या खतरे की संभावना नहीं है तो फिर हजारों क्यूसिक पानी पाकिस्तान को क्यों रिलीज किया जा रहा है। खैहरा ने इस बात पर भी हैरानी प्रकट की कि राजस्थान फीडर व गंग नहर, जिनकी क्षमता क्रमश: 9000 क्यूसिक तथा 2500 क्यूसिक है, में भी पानी ओवरफ्लो हो रहा है। उन्होंने पूछा कि जब राज्य की नहरें सूखी हों तो फिर राजस्थान के लिए अधिक पानी क्यों दिया जा रहा है। खैहरा ने आशंका जताई कि पाकिस्तान को पानी रिलीज कर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में चल रहे राज्य के पानी के मामले में यह प्रभाव देना चाहती है कि पंजाब के पास जरूरत से अधिक पानी है, जो नतीजतन राज्य के पानी के अधिकार को प्रभावित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News