Punjab : भीषण सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत, उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 07:52 PM (IST)

मुकेरियां (बलबीर, सागर) : जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अड्डा ऐमां मांगट के निकट आज सुबह करीब 5 बजे एक कैंटर के सड़क किनारे खड़े टैंकर के टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। जानकारी अनुसार कैंटर दिल्ली से जम्मू की ओर जा रहा था तभी अड्डा ऐमां मांगट के निकट पहले से खड़े एक बड़े टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक दुर्घटना में कैंटर चालक रणजीत सिंह (31) पुत्र बलबीर सिंह गांव महमदोवाल खुर्द होशियारपुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल सहायक बिल्ला निवासी मंडी पुरहीरां होशियारपुर को लोगों ने करीब एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

मौके पर पुहंची एम्बुलैंस द्वारा मुकेरियां सिविल अस्पताल ले जाया गया। हादसा इतना भयानक था कि कैंटर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची मुकेरियां पुलिस ने हादसे में मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुकेरियां अस्पताल भेजा गया और हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News