Punjab : दर्दनाक सड़क हादसे में प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी की मौत, इलाके में शोक की लहर

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 12:53 AM (IST)

निहाल सिंह वाला  : निहाल सिंह वाला-बाघापुराना रोड पर गांव खोटे में निर्माणाधीन नैशनल हाईवे 254 पर अधूरी पड़ी पुली पर कंपनी के ठेकेदारों की गलती के कारण हुए एक भयानक सड़क हादसे में प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई तथा उसका साथी गंभीर रूप में घायल हो गया।

जिसके बाद 2 गांवों के लोगों द्वारा गांव खोटे में धरना लगाकर सड़क का निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा कंपनी और उसके ठेकेदार के खिलाफ पर्चा दर्ज करने की मांग की गई।

मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार कबड्डी खिलाड़ी सुरजीत सिंह पुत्र बहादर सिंह गांव रौंता जो कि रात के समय बाघापुराना से अपने गांव को आ रहा था कि गांव खोटे में निर्माणाधीन सड़क की अनकंपलीट पुली, जिस पर कोई रिफ्लैक्टर या सिग्नल आदि नहीं लगाया हुआ था तथा कबड्डी खिलाड़ी सुरजीत सिंह की गाड़ी उक्त पुली के साथ टकरा कर हादसे का शिकार हो गई, जिस कारण सुरजीत सिंह की मौत हो गई तथा उसका दूसरा साथी गंभीर रूप में घायल हो गया।

मृतक सुरजीत सिंह की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी। इस घटना के बाद गांव खोटे तथा गांव रौंता के लोगों द्वारा घटना वाली स्थान पर धरना लगाकर यातायात ठप्प कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News