नौकरी की तालाश में Chandigarh आने वाली लड़कियां हो जाएं Alert, होश उड़ा देगी खबर

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 04:15 PM (IST)

जीरकपुर: जीरकपुर के बलटाना के अंदर शोरूमों का आकार बदलकर चलने वाले होटलों में नौकरी की तलाश में चंडीगढ़ आने वाली लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में धकेलने का काम करते हैं। शुक्रवार को ऐसे ही गौरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने विकास निवासी जीरकपुर को गिरफ्तार कर लिया है और उसका दूसरा साथी सोनू फरार हो गया है।

आरोप हैं ये दोनों आरोपी लड़‌कियों को पैसों का लालच देकर इनसे देह व्यापार का काम करवा रहे थे, जिनको पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि शिमला रोड पर स्थित होटल-24 देह व्यापार का धंधा होने को लेकर लगातार शिकायत मिलती रहती हैं, जिसको लेकर उनकी ओर से निरीक्षण करते हुए ऐसा काम न करने की चेतावनी तक दी गई। लेकिन शुक्रवार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सोनू व विकास ने कुछ लड़कियों को पैसों का लालच देकर उन्हें होटल 24 में बुलाया हुआ है, जिनसे देह व्यापार जैसे गौरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं।

सूचना को आधार बनाकर एस, आई सतनाम सिंह ने टीम सहित होटल 24 में छापेमारी की, जिसमें पुलिस लड़कियों सहित कुछ नौजवान आपत्तिजनक हालत में मिले और लड़कियों से पूछताछ के बाद उन्हें भेज दिया। जबकि गौरखधंध को अंजाम देने वाले सोनू व विकास के खिलाफ पुलिस ने कस दर्ज कर लिया, जिसमें पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया और सोनू चकमा देकर फरार हो गया। इसकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News