Punjab : रेलवे विभाग में चीफ टिकट इंस्पैक्टर पर हमला, किया लहुलुहान
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 05:30 PM (IST)

बठिंडा (विजय):रेलवे विभाग में चीफ टिकट इंस्पैक्टर के तौर पर तैनात रेलवे मुलाजिम यूनियन के सचिव पर एक रेलवे मुलाजिम व उसके कुछ अन्य साथियों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह अपने रेलवे कालोनी स्थित मकान में मौजूद थे। आरोपियों ने उनके साथ रॉडों व लाठियों से मारपीट की जबकि एक आरोपी ने दांतों से उनका कान भी काट खाया। पुलिस ने इस संबंध में 4 अज्ञात आरोपियों सहित 7 लोगों पर केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि रेलवे यूनियन के चुनाव आगामी 24 जुलाई को होने वाले हैं व उक्त हमले को चुनावी रंजिश का परिणाम माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि चीफ टिकट इंस्पैक्टर ठाकुर सिंह निवासी रेलवे कालोनी अपनी सरकारी कोठी में मौजूद थे। उस वक्त रेलवे का एक बुकिंग कलर्क परमजीत सिंह, संदीप सिंह, जीता सिंह निवासी बठिंडा व उनके 4 के करीब अज्ञात साथी उनके घर में आ घुसे व रॉडो व लाठियों से उनकी मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपी ने उनका कान भी दांतों से काट गया। आरोपियों ने उनकी गाड़ी को भी नुक्सान पहुंचाया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए जबकि उनका एक मोटरसाइकिल वहीं पर रह गया जिसे थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ठाकुर सिंह को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें एक निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने इस संबंध में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।