Punjab : कंडक्टर ने यात्री को चलती बस से दिया धक्का, पीड़ित की दोनों टांगे टूटी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 12:53 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): होशियारपुर से फगवाड़ा आ रहे एक व्यक्ति को कथित तौर पर बस के कंडक्टर द्वारा पैसों को लेकर हुए विवाद उपरांत चलती बस से नीचे फेंकने की सनसनीखेज सूचना मिली है। उक्त दर्दनाक घटना में घायल हुए व्यक्ति जसविंदर कुमार वासी हदियाबाद फगवाड़ा को गंभीर हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां सरकारी डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज जारी है। उक्त मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जसविन्द्र कुमार ने बताया कि उसका बस के कंडक्टर के साथ पैसों को लेकर आपसी विवाद हुआ था जिसके उपरांत आरोपी कंडक्टर ने उसे चलती बस से धक्का दे दिया जिससे उसकी दोनों टांगे टूट गई है। समाचार लिखे जाने तक मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है लेकिन हाल फिलहाल पुलिस ने प्रकरण संबंधी किसी भी तरह का कोई पुलिस केस इत्यादि दर्ज नहीं किया है। वहीं आरोपी कंडक्टर के निकट सूत्रों ने लगाए जा रहे आरोपों को गलत करार दिया है।