पंजाब कांग्रेस प्रधान ने डिप्टी मेयर को पार्टी से किया निष्कासित, जानें वजह
punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 02:58 PM (IST)

जालंधर(जसप्रीत): पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने जालंधर के डिप्टी मेयर और कोंग्रेसी नेता हरसिमरनजीत सिंह बंटी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
जारी हुए आदेशों के अनुसार पार्टी प्रधान ने लिखा कि डिप्टी मेयर नगर निगम जालंधर कौंसलर हरसिमरनजीत सिंह बंटी (वार्ड नं.44) को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण और पार्टी अनुशासन की उल्लंघना करने के आरोप में पार्टी में 6 साल के लिए निकाला जा रहा है। बता दें कि इससे पहले बंटी ने अपने पद व कांग्रेस से इस्तीफा सौंप दिया था, जिसमें उन्होंने पूर्व विधायक सुशील रिंकू से दुखी होकर इस्तीफा देने की बात कही थी।