पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग अब फिर मुश्किल में! खड़ा किया नया विवाद

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा वड़िंग द्वारा सिख बच्चों के जूड़ों को अनुचित तरीके से छूने की कड़ी निंदा की है। सुखबीर बादल का कहना है कि राजा वड़िंग ने मजाकिया टिप्पणी करते हुए सिख बच्चों के जूड़े (केशों) को छुआ है। इस बारे में सुखबीर बादल ने एक्स पर लिखा कि सिख समुदाय का अनादर करना और उनका मजाक उड़ाना अब कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आम स्वभाव बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने सिख समुदाय को केश का अमूल्य बख्शीश दी है और केश श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज द्वारा सिखों को दिए गए पांच ककारों में से एक है।

उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि पंजाब में पैदा होने के बावजूद कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष राजा वड़िंग सिखों के लिए केश और जूड़े के महत्व को नहीं समझते हैं। जिस तरह से वड़िंग ने तरनतारन साहिब में दो सिख बच्चों के जूड़ों पर मजाकिया टिप्पणी की और जूड़ों को छुआ, वह इन मामलों और गुरु साहिब द्वारा दिए गए आशीर्वाद की बेअदबी है और इससे सिख समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचा है। सुखबीर बादल ने कहा कि वह इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हैं और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब जी से अनुरोध करता हैं कि वे इसका गंभीरता से संज्ञान लें और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

सुखबीर ने आगे कहा कि वह आपके ध्यान में यह भी लाना चाहता हैं कि पिछले दिनों राजा वड़िंग ने अभद्र भाषा का प्रयोग करके दलित समुदाय का घोर अपमान किया था और उसके अगले ही दिन कांग्रेस पार्टी के अन्य बड़े नेताओं ने भी चुनाव प्रचार के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी और भाई जीवन सिंह जी का अपमान किया था। ये सभी घटनाएं एक सोची-समझी साजिश की ओर इशारा करती हैं, जिससे सभी पंजाबियों को सावधान रहने की जरूरत है।

raja warring

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News