Corona Update: पंजाब में 14 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 5499

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 07:21 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना के मरीजों में पहले से काफी कमी आई है। राज्य के लगभग सभी जिलों को इस महामारी से राहत मिलती दिखाई दे रही है और सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन भी पहुंचा दी गई है। शनिवार को पंजाब में कोरोना के 176 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आज 14 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। अब तक राज्य में 170366 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि इनमें से 5499 मरीजों की मौत हो गई है। आज राज्य में कुल 20784 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 176 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में अब तक 4218130 लोगों की कोरोना सैंप्लिंग की जा चुकी है।

जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या
पंजाब में कोरोना के मरीजों में पहले से काफी कमी देखी जा रही है। जिसके चलते आज लुधियाना में 26, जालंधर 20, पटियाला 23, एस.ए.एस. नगर 29, अमृतसर 12, गुरदासपुर 10, बठिंडा 3, होशियारपुर 11, फिरोजपुर 0, पठानकोट 7, संगरूर 2, कपूरथला 6, फरीदकोट 6, श्री मुक्तसर साहिब 0, फाजिल्का 2, मोगा 1, रोपड़ 6, फतेहगढ़ साहिब 6, बरनाला 0, तरनतारन 1, एस.बी.एस. नगर 0 और मानसा से 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

वहीं राज्य में आज 14 लोगों की मौत हो गई। जिनमें अमृतसर 1, बठिंडा 1, फाजिल्का 1, फिरोजपुर 1, गुरदासपुर 1, होशियारपुर 2, जालंधर 4, पठानकोट 1 और एस.बी.एस. नगर में 1 की कोरोना से मौत हुई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News