पंजाब में कोरोना से 18 मौतें, 792 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 09:44 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच आज 18 और लोगों की मौत हो गई, जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है। पंजाब सरकार के देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में आठ, पटियाला में चार, अमृतसर में तीन औेर तरनतारन, पठानकोट व मोहाली में कोरोना के एक-एक मरीज ने आज दम तोड़ा है। 

बुलेटिन के अनुसार आज सामने आए 792 मामलों में 147 लुधियाना से, 100 पटियाला से, 98 जालंधर से औैर 84 मोगा से हैं। सामने आ रहे कई मामलों में पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क के हैं। दूसरी तरफ ठीक हुए 391 मरीजों में पटियाला से 223, होशियारपुर से 41, जालंधर से 32, संगरूर से 28, अमृतसर से 23, कपूरथला व मानसा से 11-11, गुरदासपुर से नो, फाजिल्का से 8 और पठानकोट से पांच लोग शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 17853 हो गई है। इनमें से 11466 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 5964 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News