पंजाब में कोरोना वायरस के 987 नए मामले, 24 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 09:46 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 987 नए मामले आज सामने आए और 24 लोगों की मौत हुई है। पंजाब सरकार के शाम को यहां जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में नौ, अमृतसर में चार, बठिंडा में तीन, जालंधर व कपूरथला में दो-दो और गुरदासपुर, मोहाली व संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हुई जिसके बाद प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 586 हो गई है। 

मीडिया बुलेटिन के अनुसार नए आए मामलों में सर्वाधिक लुधियाना से 316 और पटियाला से 204 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में आज 458 मरीज स्वस्थ भी हुए हैँ जिनमें सर्वाधिक अमृतसर से 133 और लुधियाना से 90 लोग शामिल हैं। प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक 23903 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 15319 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय 7998 एक्टिव मामले यानी उपचाराधीन मरीज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News