Punjab: भाखड़ा नहर में आई दरार, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 02:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भाखड़ा नहर में दरार आने से आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह पटियाला के पसियाना के पास भाखड़ा नहर की पटरी के नीचे से पानी लीक होने से इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि ये दरार धीरे-धीरे बढ़ गई। इस दौरान दरार की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मुरम्मत कार्य शुरू किया गया।

आपको बता दें कि भाखड़ा की पटरी की मरम्मत और किनारों को मजबूत करने का काम चल रहा है और जब सुबह नहर विभाग के कुछ कर्मचारियों ने वहां से पानी का रिसाव होते देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। जानकारी के मुताबिक,  काम शुरू होने के कई घंटों की मशक्कत के बाद भी पानी का रिसाव जारी है। संगरूर की तरफ पड़ने वाले पसियाना पुल के पास भाखड़ा रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव हो रहा है। ट्रैक के नीचे 3-4 फीट लंबे इस गैप के कारण पानी लगातार आगे बढ़ रहा है।

इसे रोकने के लिए लेबर द्वारा बड़े पैमाने पर बोरियां आदि लगाकर काम करवाया जा रहा है। अधिकारियों ने भाखड़ा मेन लाइन के उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि, पटियाला के एसडीएम और अन्य अधिकारी द्वारा स्थिति का ज्याजा लिया जा रहा है। आज शाम तक नहर में पानी का स्तर कम होते ही  दरार को बंद करने का काम और तेज कर दिया जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News