Punjab : पंजाब की बेटी ने रचा इतिहास, न्यायिक सेवा में हासिल किया यह मुकाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 10:07 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): बठिंडा ज़िले के कस्बा मौड़ मंडी की बेटी तानिया ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा (Judicial Service) की परीक्षा में आठवां रैंक हासिल कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। तानिया की यह उपलब्धि पूरे बठिंडा ज़िले के लिए गर्व का विषय है।

तानिया इससे पहले बठिंडा बार काउंसिल की सदस्य रही हैं और अधिवक्ता के रूप में सेवाएँ दे चुकी हैं। परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद अब वह न्यायिक अधिकारी (जज) के रूप में कार्य करेंगी। अपनी सफलता का श्रेय तानिया ने अपने माता-पिता राकेश कुमार और रेखा रानी को दिया है। उन्होंने हर कदम पर तानिया का हौसला बढ़ाया और मज़बूत आधार दिया। तानिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी तानिया को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि बठिंडा की बेटियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News