पंजाब की बेटी ने विदेश में बनाया नाम, बड़ा मुकाम किया हासिल

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 12:06 PM (IST)

श्री हरगोबिंदपुर साहिब (बब्बू): गुरदासपुर ज़िले के पिंड चीमा खुड्डी की बेटी गज़लदीप कौर ने अपनी मेहनत और लगन से विदेश में इतिहास रच दिया है। वह कनाडा पुलिस में भर्ती होकर न केवल अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे पंजाब और देश का मान भी बढ़ाया है।

गज़लदीप कौर रजिंदरजीत सिंह पिंटू की पुत्री और साबका डीएसपी मनजीत सिंह चीमा की पोती हैं। इस समय उनका परिवार कनाडा में रह रहा है। गज़लदीप की इस उपलब्धि पर उनके गांव चीमा खुड्डी स्थित घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर उनके पिता रजिंदरजीत सिंह पिंटू ने बताया कि उनकी बेटी का बचपन से ही सपना था कि वह कनाडा जैसे विकसित देश की पुलिस सेवा में शामिल हो। आज उसकी कड़ी मेहनत रंग लाई है, और वह अपने सपने को साकार करने में सफल हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika