Punjab : दो मासूम बहनों को ऐसे खींच ले गई मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:55 AM (IST)

खन्ना : पुलिस जिला खन्ना के गांव पवात में एक गरीब मजदूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सांप के डसने से दो मासूम बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चियों की पहचान अनुपम (11) और सुरभि (8) के रूप में हुई। दोनों स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। मृतक बच्चियों की मां आशा देवी ने बताया कि उनका परिवार पिछले कई सालों से गांव पवात के खेतों में बनी एक मोटर के पास झुग्गी में रहता है। उनके पति ने सालों पहले उन्हें छोड़ दिया था और वह अकेले ही अपने बच्चों का पेट पाल रही है।
शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद दोनों बेटियां मोटर वाले कमरे की छत पर सो गईं। रात करीब 1 बजे बिजली आ जाने पर वे नीचे आईं और थोड़ी देर बाद वापस छत पर चली गईं। कुछ देर बाद दोनों को उल्टियां होने लगीं। जब देखा तो आंगन में एक सांप घूम रहा था। परिवार ने तुरंत सांप को मार डाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
कुछ ही मिनटों में अनुपम और सुरभि के मुंह से झाग निकलने लगी। दोनों को आनन-फानन में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खेत मालिक हरदीप सिंह ने बताया कि परिवार ने कल रात फोन कर बताया कि बच्चियों को सांप ने काट लिया है। जब मैं पहुंचा तो दोनों बच्चियां बेहोश पड़ी थीं। अस्पताल ले जाने पर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।