Powercomm ने आखिरकार उठाया बड़ा कदम, इन बिजली कनेक्शन वालों पर शुरू हुआ Action

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:12 PM (IST)

लुधियाना(खुराना) : पावरकॉम विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं की शामत आने का सिलसिला लगातार जारी है। नवंबर महीने के शुरूआती 11 दिनों में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस, एस.ई. ईस्ट सुरजीत सिंह, एस.ई वैस्ट कुलविंदर सिंह की अगुवाई वाली विभिन्न टीमों द्वारा लुधियाना शहर से संबंधित 9 डिवीजनों में 1769 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन काट दिए गए हैं और पिछले लंबे अरसे से बिजली के बिल नहीं अदा करने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 20 करोड़ 92 लाख 18 हजार रु. की भारी रिकवरी की गई है।

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा शहर के रिहायशी, व्यापारिक और औद्योगिक घरानों के संचालकों में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की जा रही हैं जिसमें विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ता के बिजली कनैक्शन काटने के साथ ही मीटर भी कब्जे में लिए जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस, एस.ई. सुरजीत सिंह और एस.ई. कुलविंदर सिंह द्वारा कार्रवाई के दौरान डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली का बकाया खड़ा बिल 2 से 3 किश्तों में जमा करवाने की छूट भी प्रदान की जा रही है ताकि उक्त किसी भी बिजली का कनैक्शन काटे जाने की सूरत में परिवार को बिजली और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों की किल्लत का सामना न करना पड़े। चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस द्वारा पिछले लंबे समय से बकाया खड़े बिजली के बिल जमा नहीं करवाने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को एक बार फिर से अपील की गई है कि वह बकाया बिलों की राशि पावरकॉम के खजाने में जमा करवाने के लिए खुद आगे आएं ताकि बाद में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके। उन्होंने साफ किया है कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा जिन डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उन सभी उपभोक्ताओं से बनती जुर्माना राशि भी बिल के साथ लगाकर वसूली जाएगी। उन्होंने कहा पावरकॉम विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी रहेगा जिसमें किसी भी डिफॉल्टर को बख्शा नहीं जाएगा।

इलाकों में काटे गए कनैक्शन और वसूली गई राशि
डिवीजन__वसूली गई राशि___ काटे गए कनैक्शन
1.सिटी सैंटर __102.09__110
2.सी.एम.सी__127.16___79
3.फोकल प्वाइंट__410.58__203
4.सुंदर नगर__338.28__181
5.अग्र नगर__190.25__279ऑ
6.सिटी वैस्ट__185.07__264
7.एस्टेट डिवीजन__354.73__270
8.जनता नगर__208.86__168
9.मॉडल टाउन__174.35__215
कुल __2092.18__1769


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News