Punjab : स्कूलों में छुट्टियों को लेकर विभाग की तरफ से हिदायतें जारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 12:10 AM (IST)

चंडीगढ़  : पंजाब के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर विभाग की तरफ से हिदायतें जारी हुई हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि कि वे अपने स्कूलों के लिए 2 प्रतिबंधित छुट्टियां, 4 आधे दिन की छुट्टियां और वार्षिक समारोह की तिथि 01.01.2025 से 15.01.2025 के बीच ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करें। आदेशों में यह कहा गया है कि एक बार सबमिट की गई छुट्टी या वार्षिक समारोह की तिथि किसी भी स्थिति में बदली या रद्द नहीं की जा सकेगी। सरकारी छुट्टियों की सूची शिक्षा विभाग द्वारा जारी की जाएगी। स्कूल प्रमुखों को यह सलाह दी गई है कि वे सरकारी सूची में से ही छुट्टियां चुनकर स्वीकृत करवाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News