हिमाचल में सत्संग जाते पंजाबियों के साथ दर्दनाक हादसा... एक झटके में उजड़ा पूरा परिवार

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 03:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क : हिमाचल प्रदेश के नेरवा क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में पंजाब के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो कार के सालवी नदी में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चा नदी में बह गया, जिसकी तलाश के लिए राहत एवं बचाव दल अभियान चला रहे हैं।

घटना टंडोरी और बथाल के बीच जमराड़ी के पास हुई, जब पांच लोग स्कॉर्पियो (PB-32G 8768) में सवार होकर सत्संग में शामिल होने के लिए कुपवी के धार चांदना जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पंजाब के नवांशहर निवासी गुरमेल लाल और कुमार सुचि के रूप में हुई है। जबकि बलविंदर कौर और केशव कुमार को गंभीर हालत में नेरवा अस्पताल ले जाया गया है। घायलों ने बताया कि बलविंदर कौर का 10 वर्षीय बेटा हादसे के समय पानी में बह गया।

रात होने और पानी के तेज बहाव के कारण बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें रविवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन में जुट गई हैं। चौपाल के डीएसपी सुशांत शर्मा ने बताया कि राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था और चार लोगों को नदी से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बच्चा अब भी लापता है और उसकी तलाश जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News