Punjab : डी.जी.पी. ने दो  DSP किए  Suspend, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:59 PM (IST)

तरनतारन (रमन)  : बीते दिनों हुए उपचुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर द्वारा पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने और एक पुलिस कर्मी से बदसलूकी करने के मामले में थाना सिटी तरनतारन पुलिस ने कंचनप्रीत कौर सहित आईटी विंग इंचार्ज नछत्तर सिंह गिल समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।  

लेकिन इस पूरे मामले में तरनतारन पुलिस द्वारा माननीय अदालत में सही और संतोषजनक जवाब पेश न करने पर पंजाब के DGP गौरव यादव ने जिले के दो DSP को निलंबित कर दिया है। इनमें DSP डिटेक्टिव हरिंदर सिंह और DSP PBI के अलावा कपूरथला जेल के सुपरिंटेंडेंट का नाम भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, तरनतारन विधानसभा क्षेत्र की उपचुनाव दौरान अकाली दल उम्मीदवार प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर और आईटी विंग इंचार्ज नछत्तर सिंह गिल की एक पुलिस कर्मी के साथ बहसबाज़ी का मामला पहले ही काफी सुर्खियों में रहा है। इसी घटना से जुड़ा मामला थाना सिटी में दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने नछत्तर सिंह गिल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

अकाली दल ने इस गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर धक्केशाही के आरोप लगाए थे और चुनाव आयोग को पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ लिखित शिकायत भी भेजी थी। बाद में हाई कोर्ट ने नछत्तर सिंह गिल और दो साथियों को न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए थे, लेकिन अकाली दल बादल द्वारा हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई, जिसकी सुनवाई करते हुए बीते दिन हाई कोर्ट ने नछत्तर सिंह गिल को जमानत दे दी।

जमानत मिलते ही DGP पंजाब ने हाई कोर्ट में संतोषजनक जवाब पेश न करने के चलते तरनतारन के DSP डिटेक्टिव हरिंदर सिंह और DSP PBI गुलज़ार सिंह को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं, हाई कोर्ट के आदेशों पर नछत्तर सिंह गिल की रिहाई से जुड़े मामले में कपूरथला जेल के सुपरिंटेंडेंट को भी निलंबित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News