पंजाब DIG भुल्लर CBI के शिकंजे में, जेल में बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 07:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में रखा गया है। जेल में भुल्लर आम कैदियों की तरह ही खाना खाते हैं और जमीन पर गद्दा बिछाकर सोते हैं। अब तक उनके किसी भी परिवार का सदस्य उनसे मिलने नहीं आया है।

CBI ने भुल्लर के बोंदली फार्महाउस से 2.89 लाख रुपये नकद, 108 शराब की बोतलें और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। भुल्लर को लुधियाना के समराला में FIR के तहत पकड़ा गया था। यह मामला पहले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था, लेकिन अब इसे आर्म्स एक्ट में भी जोड़ा जा सकता है।

जांच के अनुसार, 16 अक्टूबर को मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी आकाश बत्रा से आठ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए एजेंट कृष्नु को पकड़ा गया था। इसके बाद CBI ने DIG भुल्लर को भी गिरफ्तार किया। शुक्रवार को दोनों को चंडीगढ़ स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। जांच अब बड़े स्तर पर बढ़ सकती है। रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब के आठ अन्य पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ हो सकती है। बताया जा रहा है कि कई अधिकारी रात में चंडीगढ़ छोड़कर पंजाब चले जाते हैं ताकि जांच से बच सकें।

DIG भुल्लर की संपत्ति और हथियार बरामदगी:

  • चंडीगढ़ कोठी: 7.5 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोने के गहने, 26 लग्जरी घड़ियाँ, 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी दस्तावेज़, 100 जिंदा कारतूस और 4 हथियार।
  • समराला फार्महाउस: 5.70 लाख रुपये नकद, 108 शराब की बोतलें, 17 जिंदा कारतूस।

बताया जा रहा है कि भुल्लर शुक्रवार शाम जेल पहुंचे। रात में उन्होंने सब्ज़ी-रोटी, सुबह चाय-ब्रेड और दोपहर में दाल-चावल खाया। जरूरत पड़ने पर CBI उन्हें जेल से अदालत में पूछताछ के लिए लाने का भी विकल्प रखती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News