राज्य के दिव्यांगजनों से जुड़ी खास खबर, मिलेगी ये खास सुविधा
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 05:06 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_06_057766093punjabdisabledpeople.jp.jpg)
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए काम कर रही है। राज्य में दिव्यांगों को सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाए जाते यू.डी.आई.डी. कार्ड की सुविधा देने में जिला बरनाला पहले स्थान पर है। यह जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से बरनाला जिले में 70 प्रतिशत से अधिक यानि 9766 दिव्यांगजनों को यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाए जा चुके हैं।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को केंद्र और पंजाब सरकार की सभी स्कीमों और सेवाओं का लाभ एक कार्ड के आधार पर देने के लिए विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी.) जनरेट किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यू.डी.आई.डी. कार्ड न केवल दिव्यांगों के लिए पहचान पत्र है, बल्कि सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पेंशन, प्रशिक्षण, रोजगार और चिकित्सा सहायता लेने के लिए भी जरूरी है। इस कार्ड से दिव्यांगों को सरकारी सेवाओं तक पहुंच बनाने में सुविधा मिलती है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए डिसएबिलिटी सैल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सेल दिव्यांग व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म है। उन्होंने राज्य के दिव्यांगजनों से अपील की है कि वह सेवा केंद्रों, जिला सामाजिक सुरक्षा दफ्तरों या सिविल अस्पताल में संपर्क कर संपर्क कार्ड के लिए जरूर अप्लाई करें ताकि वह सरकारी स्कीमों का लाभ ले सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here