बारिश और बाढ़ के बीच आई राहत भरी खबर! लोगों से की गई खास अपील
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 12:47 PM (IST)

मोहाली: पंजाब में बारिश और बाढ़ के बीच घग्गर नदी को लेकर मोहाली की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने नई अपडेट दी है। उन्होंने कहा कि घग्गर में पानी का स्तर नियंत्रण में है और लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
डीसी कोमल मित्तल ने आलमगीर के टिवाणा बांधों का दौरा किया और कमजोर स्थानों को तुरंत मजबूत करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि टिवाणा बांध पर कोई खतरा नहीं है और हालात पर चौकसी के साथ नज़र रखी जा रही है।
इसके अलावा सुखना हेडवर्क्स से सुखना चौ में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के मद्देनज़र आज डिप्टी कमिश्नर ने ज़ीरकपुर के सुखना चौ के बलटाणा पुल का दौरा कर प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सावधानी के तौर पर सुखना चोएं पर बलटाणा पुल और घग्गर नदी के मुबारकपुर काजवे पर यातायात रोक दिया गया है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।