Punjab : वाहन चालक सावधान! शहर में यह रोड बंद, ट्रैफिक डायवर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:10 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): बठिंडा जिले में रेलवे रोड के बंद होने से वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल रेलवे रोड पर खुदाई के काम के चलते मंगलवार को उक्त सड़क को बंद रखा, गया जिस कारण नजदीकी सड़कों विशेषकर अमरीक सिंह रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। वाहन चालक इधर-उधर से निकलने की कोशिशों में घंटों फंसे रहे। रेलवे रोड पर वाटर सप्लाई व सीवरेज की पाइप की खुदाई के चलते इस सड़क को केवल दोपहिया वाहनों के लिए ही खुला रखा गया जबकि इस सड़क पर हर रोज भारी यातायात रहता है। इस कारण सारा ट्रैफिक अमरीक सिंह रोड व उसके साथ लगती लिंक सड़कों पर आ गया व दिन भर जाम लगते रहे। दोपहर तक लोग बिगड़े ट्रैफिक सिस्टम से जूझते रहे। बाद में ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ मुलाजिमों की तैनाती की गई व लोगों को कुछ राहत मिली।