वेबसाइट पर 11वीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक अपलोड करेगा पंजाब शिक्षा बोर्ड

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 09:33 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कहा कि वह अपनी वेबसाइट पर 11वीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक अपलोड करेगा। बोर्ड ने यह बयान ऐसे समय दिया जब विपक्षी दलों ने शिक्षा बोर्ड पर 12वीं की पुस्तकों से सिख गुरूओं के युग से संबंधित अध्याय हटाने का आरोप लगाया था।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि अगले दस दिन में शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर 11वीं कक्षा की नई पुस्तक अपलोड होंगी और इसके बाद इन्हें प्रिंट प्रारूप में जारी किया जाएगा।अकाली दल और आम आदमी पार्टी सहित विपक्षी दलों ने शिक्षा बोर्ड पर बारहवीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक से सिख गुरूओं का इतिहास हटाने का आरोप लगाया था। प्रदेश कांग्रेस सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि सिख इतिहास से जुड़े अध्याय 12वीं से 11वीं कक्षा में आ गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News