Punjab : कुंडी लगाने वालों पर बिजली विभाग का Action, इस इलाके में बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 11:11 PM (IST)

बटाला : पावरकॉम के निर्देशों के बाद आज सब डिवीजन कादियां के एस.डी.ओ. जस्सा सिंह ने अपनी टीम के साथ सब डिवीजन के अंतर्गत आते विभिन्न स्थानों और गांवों में छापेमारी की। इस संबंध में एस.डी.ओ. जस्सा सिंह ने बताया कि उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न गांवों से संदिग्ध परिस्थितियों में 4 मीटर जब्त किए गए और शहर में छापेमारी दौरान बिजली के तार पकड़े गए जिससे संबंधित लोगों द्वारा बिजली विभाग को चूना लगाया जा रहा था और बिजली की चोरी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध मीटरों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा चोरी करते पकड़े गए 2 लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है और उन्हें जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- Jatt & Juliet 3 देखने जा रहा मशहूर Punjabi Singer हादसे का शिकार

एस.डी.ओ. ने शहर और गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रबंधन की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं और निर्देश के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा रोजाना विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है। उन्हाेंने कहा कि अगर कोई बिजली चोरी करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 600 यूनिट मुफ्त कर दी है और इसका लाभ कई लोग उठा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बिजली चोरी कर रहे हैं जिनके खिलाफ प्रबंधन की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Punjab के इन जिलों में 10 बजे तक बारिश का Alert, जानें क्या आपका भी है शहर शामिल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News