पंजाब में सुबह-सुबह Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 10:15 AM (IST)

अमृतसर: अमृतसर में सुबह-सुबह मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देखते ही ड्रग तस्करों ने फायरिंग कर दी। जवाबी  कार्रवाई में भी पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे एक तस्कर घायल हो गया, जबकि दूसरे को भी मामूली चोटें आईं है।

फिलहाल दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त ड्रग तस्कर गोला-बारूद की डिलीवरी देने आए थे। उन्हें यह हथियार किसी को देना था, जब वे डिलीवरी देने के लिए पार्क में पहुंचे तो वहां पहले से ही पुलिस मौजूद थी क्योंकि पुलिस को इसकी सूचना पहले ही मिल चुकी थी

इसी दौरान तस्करों ने फायरिंग कर दी और गोलियां पुलिस की गाड़ियों में लगीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक तस्कर को गोली लग गई, जबकि दूसरा तस्कर भागने के दौरान घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि उक्त दोनों व्यक्ति ड्रग तस्कर, शार्प शूटर और हथियारों की तस्करी भी करते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News