पंजाब में किसानों के धरने के बीच स्कूली बच्चे परेशान...पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 02:44 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में किसानों के धरने से स्कूली बच्चे बेहद मुश्किल में है। दरअसल, किसानों के धरने से हाईवे बंद है और वहां मौजूद DPS स्कूल के बच्चे घंटों जाम में फंसे रहे, यहां तक कि उनके अभिभावकों को भी अपने बच्चों को लेकर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।

बता दें कि किसानों द्वारा नेशनल हाईवे (जालंधर-लुधियाना रोड) पर मैकडोनलज के सामने धरना दिया जा रहा है। वहीं पुलिस ने पी.ए.पी. चौक पूरी बंद कर दिया है।  सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी ना करने के कारण किसानों को 21 अक्टूबर को नेशनल हाईवे (जालंधर-लुधियाना रोड) पर मैकडोनलज के सामने धरना देने के लिए मजबूर होने पड़ रहा है।

जत्थेदार जंडियाला ने यह भी बताया कि डी. ए.पी. खाद मामले को लेकर कृषि पदाधिकारी की विजिलेंस जांच कराने की भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि डी. ए.पी. खाद न मिलने से दोआबा क्षेत्र के तमाम किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News