Punjab : महिला अध्‍यापिका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, नहर के किनारे मिली स्‍कूटरी

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 11:16 PM (IST)

नंगल (सैनी): नंगल के नजदीकी गांव मानकपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल की एक महिला अध्‍यापिका की संदिग्‍ध परिस्थितियों में गायब होने की जानकारी मिली है और उसकी स्कूटरी नहर के किनारे खड़ी पाई गई । इस संबंध में जब नंगल के एस.एच.ओ. सिमरजीत सिंह से बात की तो उन्‍होंने बताया कि महिला अध्‍यापक के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी बेटी मानकपुर के स्‍कूल में पढ़ाती है और आज सुबह वह करीब 7:30 बजे अपने घर से स्‍कूल के लिए निकली थी परंतु स्‍कूल नहीं पहुंची और बाद में उन्‍हें सूचना मिली थी कि एक स्‍कूटरी नहर के किनारे खड़ी है।

एस.एच.ओ. ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच में जुट गई है और उक्त अध्यापिका को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।। इस संबंध में बी.पी.ई.ओ. योगराज ने बताया कि उन्‍हें भी उक्‍त महिला अध्‍यापक संबंधी दोपहर को ही जानकारी मिली थी और जब उनके परिजनों से संपर्क किया गया तो वह भी उनकी तलाश में लगे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News