मामूली विवाद ने धारण किया भयानक रूप, Punjab के इस जिले में ताड़-ताड़ चली गोलियां
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 05:07 PM (IST)
बठिंडा(विजय): थाना संगत के अधीन गांव कोटगुरु में मामूली विवाद को लेकर आधा दर्जन लोगों ने कुछ लोगों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में 3 लोग राइफल के छर्रे लगने से जख्मी हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना पर थाना संगत पुलिस ने घायलों के बयान लेकर फायरिंग करने वाले बाप-बेटे समेत 4 लोगों पर केस दर्ज कर लिया।
धर्मप्रीत सिंह निवासी गांव कोटगुरु ने बताया कि गत 13 अक्तूबर की रात करीब 8 बजे वह, चढ़त सिंह और जजवीर सिंह निवासी गांव कोटगुरु बस स्टैंड पर खड़े थे। तभी आरोपी संदीप सिंह उर्फ काली, उसका पिता बलजिंदर सिंह उर्फ नीला निवासी गांव कोटगुरु, हर्षदीप सिंह, जगजीत सिंह निवासी गांव त्योणा व 4-5 अज्ञात लोगों के साथ वहां आए और उन्हें जान से मार देने की नीयत से राइफल से फायरिंग कर दी।
इस दौरान गोलियों के छर्रे लगने से वे तीनों घायल हो गए और आरोपी फरार हो गए। थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच में सामने आया कि पीड़ित लोगों ने गांव कोटगुरु निवासी हर्षप्रीत सिंह से 5500 रुपए में वॉशिंग मशीन खरीदी थी, जिसके 4000 हजार रुपए दे दिए थे, 1500 रुपए देने थे। गत सोमवार रात हर्षप्रीत सिंह अन्य के साथ बकाया पैसे लेने आया था, जहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।
इसी रंजिश में बलविंदर सिंह ने अपनी राइफल से फायरिंग कर दी, जिससे धर्मवीर सिंह, चढ़त सिंह व जजवीर सिंह मामूली घायल हो गए। पुलिस पीड़ितों के बयान पर बलविंदर सिंह, उसके बेटे संदीप सिंह, हर्षदीप सिंह, जगजीत सिंह समेत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

