Punjab में अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, सेना को ALERT रहने के आदेश

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 11:24 AM (IST)

मानसा (संदीप मित्तल): मानसा जिले के शहर सरदूलगढ़ से गुजरने वाले घग्गर दरिया का जलस्तर रविवार को 23 फुट से घटकर 22 फुट पर आ गया। हालांकि इस पर लोगों ने भगवान का शुक्र अदा किया, लेकिन बाढ़ का खतरा अब भी बना हुआ है। इसी कारण लोग लगातार बांधों को मजबूत करने में जुटे हैं और रात-दिन ठीकरी पहरे जारी हैं।

रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। हालांकि आने वाले दिनों में घग्गर से बड़े नुकसान की संभावना कम बताई जा रही है। शनिवार को हरियाणा के गांव पनिहारी में 5 फुट की दरार पड़ने से करीब 5 हजार एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी, जिससे पानी का स्तर घटकर 22 फुट रह गया।

रविवार को खनौरी, चांदपुरा सायफन और सरदूलगढ़ में घग्गर का पानी शांत बहता रहा। इधर, डिप्टी कमिश्नर नवजोत कौर ने सेना को चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं। सेना ने भी घग्गर किनारों पर मोर्चा संभाल रखा है, जबकि स्थानीय लोग लगातार पहरेदारी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News