Punjab Flood! लोगों को बचाते हुए पलटी किश्ती, तस्वीरों में देखें पूरे हालात...
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 12:30 PM (IST)

फिरोजपुरः सतलुज दरिया के साथ लगते बाढ़ से प्रभावित गांवों में से लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है। इसी बीच लोगों को बचाते हुए किश्ती पलट गई।
दरअसल, लोगों की गिनती ज्यादा होने के कारण अचानक किशती दरिया में पलट गई और लाइफ सेविंग जैकेट पहनी होने के कारण सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।
तस्वीर में आप देख सकते है कि कैसे एक बुजुर्ग माता को दरिया में से निकालकर सुरक्षित बाहर लाया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर पंजाब के पूर्ण चीफ पार्लियामैंट्री सैक्रेटरी सुखपाल सिंह नन्नू विशेष रूप में लोगों के साथ थे।