"हाये ओ रब्बा, बचा लो मैंनू...." बीच बाढ़ में फंसा शख्स, Rescue की Live तस्वीरें आई सामने...

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 02:00 PM (IST)

पंजाब डेस्कः हिमचाल के ऊपरी क्षेत्रों में जारी बारिश के कारण भाखड़ा बांध व पौंग डैम में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे पंजाब के कई कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। 

इसी बीच एक फिरोजपुर की वीडियो सामने आई है, जहां एक किसान 3 घंटे तक एक पेड़ से चिपका रहा। बताया जा रहा है कि उक्त किसान अपने बच्चों को सुरक्षित जगह पर छोड़ कर वापिस सामान लेने आया था, जिसके  बाद ज्यादा पानी आने के कारण पानी के तेज बहाव में फंस गया। बाढ़ के पानी में फंसा किसान चीख-चीख कर मदद की गुहार लगाते कह रहा है कि "हाये ओ रब्बा, बचा लो मैंनू....। " जिसके बाद सूचना मिलते NDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर  किश्ती की मदद से उसकी जान बचाई।

उधर, होशियारपुर के 20, रूपनगर में नंगल के 25, आनंदपुर साहिब के 25 गांव व अमृतसर व तरनतारन जिलों के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं और हजारों एकड़ धान की फसल नष्ट हो गई है जबकि होशियारपुर में 6000 लोगों को रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News