पंजाब के लिए जारी हुई चेतावनी, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 01:52 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कई जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला, संगरूर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, अंबाला और कुरुक्षेत्र में विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है। इस बीच, मौसम विभाग ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि कम दृश्यता के कारण यात्रा प्रभावित हो सकती है। लोगों को सड़कों पर सावधानी से चलने और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

PunjabKesari

उधर, जालंधर में देर रात से ही बेहद घना कोहरा छाया हुआ है। दृश्यता कम होने और वाहनों की धीमी गति के कारण मुख्य सड़कों पर हल्का ट्रैफिक जाम भी रहा। स्थिति यह है कि घने कोहरे और दृश्यता कम होने के कारण पंजाब में कई जगहों पर बड़े हादसे भी हुए हैं।  फिल्लौर स्थित हाईवे पर आज सुबह जालंधर से लुधियाना जा रही रोडवेज बस और एक निजी स्लीपर बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना अंबेडकर चौक के ऊपर फ्लाईओवर पर हुई, जहां दो बसों के बीच टक्कर के कारण भगदड़ मच गई। हादसे के कारण रोडवेज बस फ्लाईओवर पर लटक गई। गनीमत यह रही की कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन दोनों बसों को काफी क्षति पहुंची। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News