USA जाने की कर रहे हैं तैयारी तो सावधान, घटना उड़ा देगी होश
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 05:18 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): अगर आप भी USA जाने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाए। दरअसल, थाना सदर पटियाला की पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी के आरोप में 3 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें एजेंट गुरपाल सिंह पुत्र हाकम सिंह, हाकम सिंह और रीना पत्नी गुरपाल सिंह, निवासी गांव दीवाना, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) शामिल हैं।
इस मामले में हरमन सिंह पुत्र सुखवंत सिंह, निवासी गांव डंडोआ, थाना सदर पटियाला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त व्यक्तियों ने उसके भाई अमृत सिंह को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 40 लाख रुपये ऐंठ लिए। लेकिन अमेरिका भेजने की बजाय उसे अलग-अलग देशों में घुमाते रहे और डर धमका कर पैसे मांगते रहे।
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि जाली मॉरिशस पासपोर्ट और नकली दस्तावेजों के कारण उसका भाई यूरोप में एक महीने तक जेल में बंद रहा और बाद में भारत डिपोर्ट कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ धारा 308(2), 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।