सरकारी बसों में मुफ्त सफर करने वाली महिलाओं की लगी मौज, आया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 02:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में चल रही सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने पी.आर.टी.सी. के बेड़े में 500 नई बसें और पनबस के बेड़े में लगभग 432 बसें शामिल करने का फैसला किया है। इस फैसले से लोगों सहित सरकारी बसों में फ्री सफर करने वाली महिलाओं को फायदा होगा। 

यह फैसला आज पंजाब रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की सी.एम. मान के प्रमुख सचिव से मीटिंग के दौरान लिया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, सचिव ट्रांसपोर्ट और दोनों विभागों के प्रबंध निदेशकों सहित प्रबंधन के सदस्य उपस्थित थे। इसके साथ ही मीटिंग के दौरान सभी मांगों पर विचार किया गया। ट्रांसपोर्ट मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News