Punjab : लग्जरी कार में सवार होकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित 2 काबू

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 11:14 PM (IST)

अमृतसर  : थाना सुल्तानविंड पुलिस ने लग्जरी कार में सवार होकर लोगों को लूटने वाले मामले को सुलझा लिया है। इस सबंध में पुलिस ने एक महिला आरोपी सहित 2 आरोपियों को गिरफतार किया है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की जाने वाली एक लग्जरी कार को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय गुरदेवन सिंह उर्फ गुरी निवासी राजसांसी अमृतसर तथा 28 वर्षीय तमन्ना पत्नी सुनील शर्मा निवासी संधू कॉलोनी बटाला रोड अमृतसर के तौर पर हुई है। 

यह मामला मंगा सिंह निवासी फिरोजपुर के ब्यानों पर दर्ज हुआ था। उसने पुलिस को बताया था कि वो सिक्योरिटी गार्ड है और वो विगत 2 दिसंबर को अपनी डियूटी खत्म करके एकिटवा पर सवार होकर भूषणपुरा सिथत अपने घर की ओर जा रहा था। जब वो तारां वाले पुल के नज़दीक पंहुचा तो राँग साईड से एक कार ने उसको आगे से रोक लिया। इस पर उसी दौरान कार में कुल 4 व्यकित बाहर निकले, जिनमें से एक औरत भी शामिल थी। इस पर वो सभी लुटेरे आए और उसका मोबाईल फोन, पर्स व एकिटवा छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले को हर एंगल से जाना और इसकी जांच पड़ताल के दौरान 8 दिसंबर को आरोपी गुरदेव सिंह उर्फ गुरी को डायमंड एस्टेट वाले फलैटों से गिरफ्तार  कर लिया और साथ ही वारदात के दौरान प्रयोग की गई लग्जरी कार भी बरामद कर ली। उससे जब पूछताछ की तो फिर 9 दिसंबर को महिला आरोपी तमन्ना पत्नी सुनील शर्मा निवासी संधू कालोनी बटाला रोड को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दावा किया है पूछताछ करके आरोपियों के दोनों आरोपी साथियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News