Punjab : रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, 8 मार्च से चलने जा रही ये तीन स्पैशल ट्रेनें
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 07:53 PM (IST)

फिरोजपुर : पंजाब की पटरियों पर बहुत जल्द 3 स्पैशल ट्रेनें दौड़ने जा रही है। बताया जा रहा है कि रेल विभाग अमृतसर-सहरसा के मध्य होली स्पैशल तीन जोड़ी रेलगाड़ियां 8 मार्च से चलाने जा रहा है। विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार गाड़ी नंबर 04602 को अमृतसर स्टेशन से 8, 12 और 16 मार्च को रात 8:10 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 5 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वापसी के लिए गाड़ी नंबर 04601 को सहरसा से 10, 14 और 18 मार्च को सुबह 10 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 6:20 बजे अमृतसर पहुंचेंगी। इन रेलगाड़ियों का दोनों दिशाओं में ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, राजपुर, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गौरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफरनगर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, सिमरी बखतावरपुर स्टेशनों पर होगा।