Punjab: तेज रफ्तार का कहर, स्कार्पियो सवार ने लोगों को रौंदा, 1 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 05:52 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): गत देर रात्रि अबोहर-श्रीगंगानगर मार्ग पर गांव सैदांवाली के पास एक स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार किकरखेडा वासी प्रवीण कुमार पुत्र जीत रात आयु करीब 24 साल गत रात्रि गांव के ही सुरेन्द्र व एक अन्य व्यक्ति सहित मोटरसाइकिल पर मजदूरी करके सैंदांवाली की तरफ से वापिस अपने गांव की ओर आ रहे थे कि रास्ते में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 के पायलेट रमन कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए रैफर कर दिया।

वहीं परिजन उन्हें उपचार के लिए श्रीगंगानगर ले गए जहां ले जाते समय प्रवीण कुमार ने दम तोड दिया। आज संबंधित थाने की पुलिस ने मृतक प्रवीण के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News