Punjab : सवारियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, बीच सड़क पलटने से मची चीख पुकार

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 05:10 PM (IST)

अबोहर  (सुनील भारद्वाज): निकटवर्ती गांव शेरगढ को जाने वाली बस आज दोपहर गांव झोरडखेड़ा के पास सडक पर आये एक पशु को बचाने के चक्कर में पलट गई । जिससे बस में सवार कई सवारियां घायल हो गईं। यह बस पेड़ से टकराने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बीच सडक में बस पलटने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार गांव झोरडखेड़ा निवासी कीकर सिंह की बस जो कि गांव शेरगढ से अबोहर सवारियां लेकर आती है ।
आज दोपहर भी यह बस करीब 30 से 40 सवारियां लेकर अबेाहर आ रही थी कि जब यह बस झोरडखेडा के पास पहुंची तो रास्ते में बैठे एक पशु को बचाने के लिए जैसे ही बस चालक ने कट मारा तो आगे अचानक मोटरसाईकल सवार आ गया।

जिसे बचाते बचाते बस सडक किनारे लगे कीकर के पेड मेंं टकराकर पलट गई। जिससे करीब 7-8 सवारियां मामूली रुप से घायल हुई। सूचना मिलने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और सवारियों को सकुशल बाहर निकाला। बस में सवार हरविंदर सिंह ने बताया कि इस सडक पर हरे व सूखे कीकर के पेड बहुत ज्यादा है। जिनको कटवाने के लिए कई बार जंगलात विभाग को लिख जा चुका है। लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा। अगर सूखे पेड़ हट जाएं तो घटनाएं काफी कम हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News