बुड्ढे नाले को लेकर एक्शन मोड में पंजाब सरकार, मौके पर पहुंचे लोकल बॉडीज मंत्री
punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 02:10 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): बुड्ढे नाले के प्रदूषण की समस्या के हल के लिए पंजाब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। पंजाब के लोकल बॉडीज मिनिस्टर डॉ. रवजोत सिंह आज रविवार को लुधियाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बुड्ढे नाले के प्रदूषण की समस्या को लेकर साइट विजिट की। उनके साथ राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल, लोकल बॉडीज विभाग व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान डॉ. रवजोत सिंह ने सबसे पहले गौशाला शमशानघाट के पास पॉइंट का जायजा लिया। यहां 60 एम.एल.डी. पानी बिना टीटमेंट के सीधा बुड्ढे नाले में गिर रहा है। इस इस पॉइंट पर पम्पिंग स्टेशन बनाने का काम जगह के विवाद के कारण लटका हुआ है। इस पॉइंट पर टेम्पररी डिस्पोजल बनाने की साइट का उन्होंने जायजा लिया।
इसके बाद वह जमालपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेने गए। इसके अलावा बुड्ढे नाले में जो डेयरी मालिकों द्वारा गोबर गिराया जा रहा है उसका भी जायजा उन्होंने लिया। वहीं इसके हल के लिए उन्होंने अफसरों से चर्चा की है कि आने वाले दिनों में और कौन से ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here