शहीद दलजीत सिंह के परिवार के लिए पंजाब सरकार ने 1 करोड़ रुपये का किया ऐलान

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 05:28 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): लद्दाख में हाल ही में हुए हादसे में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के जवान ए.एल.डी. दलजीत सिंह के अखंड पाठ साहिब का भोग और अंतिम अरदास आज गांव गाल्हड़ी स्थित गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब में आयोजित हुई। इस मौके पर पंजाब के रक्षा सेवाएं, कल्याण, स्वतंत्रता संग्राम और बागवानी मंत्री श्री मोहिंदर भगत विशेष रूप से श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

PunjabKesari

इस अवसर पर पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्री रमन बहील, दीनानगर के प्रमुख नेता और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शमशेर सिंह, जिला प्रधान जोबन रंधावा और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद रागी सिंहों ने भावपूर्ण कीर्तन किया।

मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि पूरा देश अपने वीर सपूत शहीद दलजीत सिंह पर गर्व करता है। लद्दाख जैसे कठिन इलाके में भी उन्होंने देश की रक्षा में उत्कृष्ट सेवा दी और ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने आए हैं और सरकार हर तरह से उनके साथ खड़ी है।

मंत्री ने घोषणा की कि पंजाब सरकार की ओर से शहीद दलजीत सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें से 6 लाख रुपये का चेक आज परिवार को सौंप दिया गया है और बाकी 94 लाख रुपये की कागजी कार्रवाई पूरी होते ही दे दिए जाएंगे। शहीद के भाई को सरकारी नौकरी दी जाएगी, गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा और गांव के प्रवेश द्वार पर एक स्मारक गेट भी बनाया जाएगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है, क्योंकि ये परिवार देश और समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इस मौके पर शहीद के पिता श्री गुलजार सिंह को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक और राजनीतिक हस्तियों ने भी शहीद दलजीत सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News