पंजाब सरकार ने होटलों, शॉपिंग मालों व मल्टीप्लेक्सों में बार खोलने को दी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 09:00 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने कंटेनमैंट ज़ोनों से बाहर के इलाकों में ज्यादा गतिविधियां खोलने की आज्ञा दी है जिसमें होटलों, शॉपिंग मालों और मल्टीप्लेक्सों में बार खोलने की मंजूरी देना शामिल है। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार ने पंजाब में कंटेनमैंट जोनों से बाहर के क्षेत्रों में स्थित होटल, शॉपिंग मालों और मल्टीप्लेक्सों में बार खोलने की इजाजत देने का फैसला किया है। 

इन व्यापारिक प्रतिष्ठानों की मैनेजमेंट स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर लागू की मानक हिदायतों की पालना को यकीनी बनाएगी। इससे पहले, राज्य सरकार ने गत 8 जून को राज्य के कंटेनमैंट जोनों से बाहर के क्षेत्रों में होटल, रैस्टोरैंट और अन्य आतिथ्य सेवाओं और शापिंग माल आदि खोलने की इजाजत दे दी थी जिसमें यह शर्त लगाई गई थी कि आबकारी विभाग के लाइसेंस के अनुसार रैस्टोरैंटों और होटलों के कमरों में शराब परोसी जा सकती है परन्तु बारों को पिछले दिशा-निर्देशों के अनुसार बंद रखना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News