पंजाब सरकार ने फाइनल नहीं की DSP के पदों की सिनियोरिटी लिस्ट, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 01:36 PM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के 2 बार जारी आदेशों के बावजूद पंजाब सरकार ने डी.एस.पी. के पदों की सिनियोरिटी लिस्ट फाइनल नहीं की, जिसे लेकर प्रोमोशन का इंतजार कर रहे कई लोग हाईकोर्ट में पुन: पहुंचे हैं, जिनकी याचिका पर गंभीरता से विचार करते हुए हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार व अन्य प्रतिवादियों को 22 जून के लिए अवमानना नोटिस जारी किया है। 

पंजाब सरकार की ओर से डी.एस.पी. के पदों पर प्रोमोट होने वाले इंस्पैक्टरों की सिनियोरिटी लिस्ट वैबसाइट पर अपलोड नहीं की गई थी, जिसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी। इस पर कोर्ट ने 16 दिसम्बर 2019 को सरकार को नोटिस जारी किया था और 9 जनवरी 2020 को आदेश पारित किया था कि 2 माह के भीतर सरकार की सिनियोरिटी लिस्ट फाइनल करे। कोर्ट के नोटिस के बाद 5 माह बीत जाने पर भी सरकार की ओर से सिनियोरिटी लिस्ट फाइनल नहीं की गई, जिसे लेकर एक बार फिर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 22 जून के लिए सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News